जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी उन्नत हो रही है वैसे-वैसे मोबाइल्स और भी पॉवरफुल हो रहे हैं। अब स्मार्टफोंस पहले के मुकाबले ज्यादा काम कर सकते हैं। अब कई फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में 8GB की DDR4 रैम भी मौजूद है जो आज के दौर में आने वाले कई लैपटॉप में मौजूद रैम से भी ज्यादा है। अगर बात करें डिस्प्ले की तो आपके घर में जो टीवी होगा उसकी डिस्प्ले आज सिर्फ 1080 पिक्सल हो सकती है, वहीँ टॉप क्लास फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन के साथ आने लगी है। हम यहाँ आपको भारत में मिलने वाले 10 सबसे बढ़िया मोबाइल्स की लिस्ट दे रहे हैं। इस लिस्ट में आपको भारत में किसी भी बजट में मिलने वाले टॉप 10 मोबाइल्स मिलने वाले हैं। इन मोबाइल फोंस में आपको परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले के अलावा डिजाईन आदि का बेहतरीन मिश्रण मिल रहा है।
Xiaomi Mi 11 Ultra को इंडिया में एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको एक 6.81-इंच की WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में आपको 480Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिल रही है, जो एक 1.1-इंच की स्क्रीन है। फोन में आपको यानी Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में Adreno 660 GPU भी मिल रहा है, फोन में एक ही सिंगल 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल रही है।
OnePlus 9 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.7-इंच की QHD+ AMOLED कर्व्द डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते है कि आप फोन को मोर्निंग मिस्ट के साथ ग्लॉसी फिनिश, पाइन ग्रीन के साथ डबल लेयर मैट फिनिश और स्टेलर ब्लैक के साथ फ्रॉस्टेड मैट ग्लास रंगों में ले सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB की LPDDR5 रैम भी मिल रही है, हालाँकि फोन में इसके अलावा 256GB की स्टोरेज भी आपको मिल रही है।
अगर इस सैमसंग के फ्लैगशिप फोन के स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.8-इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फ़ो में आपको WQHD+ रेजोल्यूशन मिल रही है। इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, फोन में आपको एक 129Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखी जा सकती है। फोन में आपको Exynos 2100 SoC मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB रैम के अलावा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के अलावा 512GB स्टोरेज मिल रही है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह सैमसंग का फोन एक प्रीमियम मोबाइल फोन है।
आसूस ROG Phone 5 Smartphone 6.78 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2448 है और इसकी 395 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1x2.84 GHz, 3x2.42 GHz, 4x1.80 GHz Octa-core कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है. आसूस ROG Phone 5 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
आसूस ROG Phone 5 की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
आसूस ROG Phone 5 Smartphone March 2021 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है.
फ़ोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 6000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
आसूस ROG Phone 5 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 64 + 13 + 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
आसूस ROG Phone 5 s का कैमरा ,HDR,, जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 24 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
वीवो iQOO 7 Smartphone 6.62 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है और इसकी 394 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1x2.84 GHz, 3x2.42 GHz, 4x1.80 GHz Octa-core कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है. वीवो iQOO 7 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
वीवो iQOO 7 की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
वीवो iQOO 7 Smartphone April 2021 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 4400 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
वीवो iQOO 7 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 48 + 13 + 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
वीवो iQOO 7 s का कैमरा ,HDR,, जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
No comments:
Post a Comment